मुंबई। फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के खिलाफ एक लाइव शो में अश्लीलता के मामलों की अंतिम सुनवाई पांच दिसंबर को की जाएगी। शेरावत के वकील की तरफ से मोहलत मांगने पर आज अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस टी महाजन ने पांच दिसंबर को अंतिम सुनवाई करने का निर्णय दिया।
शेरावत के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जैन ने यह शिकायत टेलीविजन पर 31 दिसंबर 2006 के एक लाइव शो के अंश देखने के बाद की थी। महानगरीय अदालत ने जैन की याचिका इस आधार पर खारिज कर दी थी कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के पक्ष में पर्याप्त प्रमाण पेश नहीं किए। निचली अदालत के इस फैसले को जैन ने सत्र न्यायालय में चुनौती दी थी।
Monday, November 17, 2008
Wednesday, October 22, 2008
मल्लिका अब नागिन वेश में
अपनी बिंदास और सेक्सी अदा के लिए मशहूर मल्लिका नागिन वेश में सबको डराने एक नई फिल्म मे काम कर रही है , उनके इस वेश से कोई डरे या न डरे लेकिन उन्हें देखकर रामगोपाल वर्मा की तो बोलती बंद हो गयी है।
ऐसा क्यों न हो मल्लिका ने जब से फिल्म्ा इंडस्ट्री में कदम रखा है तब से ही लागो के होश उड़ रहे है।
गौरतलब हो कि आने वाली फिल्म्ा ‘हिस्स’ में मल्लिका एक नागिन का रोल कर रही है। इस फिल्म के लिए उन्होंने जो ड्रेस पहनी है, उसे देखकर कोई भी डर जाए तो रामू क्या चीज है।
सूत्रों के अनुसार रामू को जब भी मौका मिलता है वे मल्लिका को देखने नागिन के सेट पर पहुंच जाते है। वे तो यहां तक कह रहे हैं कि यह फिल्म भारत की सबसे अच्छी फिल्म साबित होगी।
Sunday, August 31, 2008
Friday, July 04, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)