अपनी बिंदास और सेक्सी अदा के लिए मशहूर मल्लिका नागिन वेश में सबको डराने एक नई फिल्म मे काम कर रही है , उनके इस वेश से कोई डरे या न डरे लेकिन उन्हें देखकर रामगोपाल वर्मा की तो बोलती बंद हो गयी है।
ऐसा क्यों न हो मल्लिका ने जब से फिल्म्ा इंडस्ट्री में कदम रखा है तब से ही लागो के होश उड़ रहे है।
गौरतलब हो कि आने वाली फिल्म्ा ‘हिस्स’ में मल्लिका एक नागिन का रोल कर रही है। इस फिल्म के लिए उन्होंने जो ड्रेस पहनी है, उसे देखकर कोई भी डर जाए तो रामू क्या चीज है।
सूत्रों के अनुसार रामू को जब भी मौका मिलता है वे मल्लिका को देखने नागिन के सेट पर पहुंच जाते है। वे तो यहां तक कह रहे हैं कि यह फिल्म भारत की सबसे अच्छी फिल्म साबित होगी।
No comments:
Post a Comment